ये जानकारी एक ग्राहक ने फेसबुक पर दी है
मुखानी चौहर वाला
कल रात में स्वयं गुलाटी रेस्टोरेंट पर खाना लेने गया
और हाफ अंडा करी वह 2 तंदूरी रोटी पैक कराई
काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने बोला आप गाड़ी में बैठिये में आप की पैकिंग वही भिजवा देता हूं थोड़ी देर में पैकिंग आ गई और में ले कर घर पहुँच गया लेकिन जब पैकिंग खोली तो उस मे सड़े अंडे निकले इस पर मैने गुलाटी रेस्टोरेंट पर फ़ोन किया और उन को इस कि जानकारी दी उन्होंने कहा में आप को अभी थोड़ी देर में फोन करता हु कुछ समय लगभग 5 से 7 मिनट बाद फोन आया और किसी व्यक्ति को कॉन्फ्रेंस में ले कुछ बाते कह कर काट दिया और मुझ से कहा कि हम आप को दूसरा अंडा करी दे देते है लेकिन जब मैने खराब और सड़े अण्डे देने की बात कही तो जो व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था मुझ से बतमीजी से बात करने लगा और बोला जो करना है कर लो यह कह कर फोन काट दिया
अब आप बताईये क्या आम जनता पैसे देने के बाद भी
सड़ा हुआ खाना खाएं
मेरा कमिश्नर साहब से निवेदन है कि कृपया ऐसे रेस्टोरेंट की जाँच कराई जाय और इन पर उचित कार्यवाही की जाये ताकि अगली बार से ये जब भोजन बनाये तो कम से कम सड़ा भोजन ना दे सके
By Diamond fashion boutique