Up news:गुरु शिष्य की परंपरा का कत्ल: हैवान शिक्षक

Photo of author

By Rihan Khan

प्रेम प्रसंग व प्रेगनेंसी के बाद हत्या की घटना को शिक्षक ने दिया अंजाम..! कोचिंग संचालक का कबूलनामा..!छात्रा के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद वह गर्भवती हो गई थी..! इसलिए कोचिंग सेंटर में ही छात्रा का दम घोट कर उसे मार डाला और टाट के बोरे में शव रखकर ट्रेन को बोगी में रख दिया….!

बीती 20 फरवरी की रात किशोरी का हाथ-पैर बंधा शव बनारस रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-बनारस इंटरसिटी ट्रेन की जनरल बोगी में टॉयलेट के पास जूट की बोरी में मिला था….! 21 फरवरी को किशोरी के शव की पहचान हुई और उसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया था…! जिसके बाद रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि किशोरी गर्भवती थी और दम घुटने से उसकी मौत हुई थी…!

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!