पुलिस ने किया गिरफ़्तार
नशे के सौदागर स्कूटी सवार पुलिस गिरफ्त में पुलिस ने हजारों रुपए की स्मैक के साथ दो स्कूटी सवार युवकों को गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया है
जानकारी के अनुसार मुखानी थाने में तैनात उप निरीक्षक बीरेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ बीती देर शाम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस जब वासुदेवपुरम कालोनी के पूरब दिशा वाले गेट पर पहुंची तभी पुलिस टीम को एक काले रंग की स्कूटी संख्या यूके 04एसी 5392 में दो युवक सवार आते दिखाई दिए ।
स्कू0टी चला रहे युवक ने पुलिस को सामने से आते देखा तो उसने स्कूटी को तुरंत वापस मोड़ने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने भी उसे रोकने का प्रयास किया। आनंद फानन में स्कूटी चालक कुछ दूर जाकर मोड़ वाहन से संतुलन खा बैठा और गिर गयापुलिस ने भी तुरंत घेरा बंदी कर युवकों धर दबोचा।और उनकी तलाशी लेने पर उनमें से एक युवक के पास 16.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को अपना नाम कमलुवागांजा आरटीओ रोड निवासी सुधांशु कार्की और दूसरे का नाम संगम विहार कालोनी निवासी शक्ति आर्या बताया गया है।युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह स्मैक हल्द्वानी से ही एक व्यक्ति से खरीदी थी। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनकी स्कूटी सीज कर दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया है।
By Diamond fashion boutique