...

News: क्रूज शिप पर नौकरी करने वाले बनभूलपुरा निवासी से 50 हजार की ठगी

Photo of author

By Rihan Khan

 

 

3:30 p.m पर पोस्ट के माध्यम से hdfc bank का क्रेडिट कार्ड रिसीव हुआ, 4:19 pm पर एक कॉल आया कॉल उठाते ही उसने कहा ।
Good evenings Sheraz ji, मैं HDFC Bank से राकेश अग्रवाल बात कर रहा हु, अभी अभी आपको जो क्रेडिट कार्ड रिसीव हुआ है इसके बारे में आपको कुछ जानकारी देनी थी, इसमें कार्ड सिक्योरिटी एक्टिव है तो ये कन्फर्मेशन कॉल थी के ये आपने एक्टिव की है या बैंक की तरफ से एक्टिव हुई है। अगर आप ये एक्टिव रहने देते हैं तो आपको 1900 रुपए का yearly charges रहेगा। और आप अगर इसको डीएक्टिवेट करते हैं तो आप एचडीएफसी कार्ड एप्लिकेशन मुख्य रूप से डाउनलोड करें, ये बोलने के बाद आपने व्हाट्सएप पर 2 एपीके फाइल भेजी के ये अपडेट वर्जन हैं हमारीएप्लीकेशंस की इसको इंस्टॉल कर लीजिए। और अपने कार्ड्स मैनेज कर लीजिए।


एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद जब ओपन करें तो हमारे कार्ड की डिटेल मांगी गई कार्ड की डिटेल डालने के बाद एप्लीकेशन बंद हो गई या ट्रांजैक्शन के मैसेज आने लग गए, इसको देखते ही ट्यूरेंट एचडीएफसी की ब्रांच मेन पाहुचे या कार्ड ब्लॉक और इन ट्रांजेक्शन के खिलाफ complete note ki

इस घटना के तुरंत बाद शिराज़ अली एसओजी कार्यालय पहुंचे और उस number की जानकारी महोदय को दी, us वक्त वो नंबर एक्टिव था, महोदय ने नंबर की लोकेशन ट्रेस करी तो वो कोलकाता की आ रही थी, लेकिन महोदय ने इस वक्त उसपर कार्यवाही करने को मना कर दिया ,उन्होंने कहा कि आपने साइबर हेल्पलाइन ऑनलाइन पोर्टल पर कंप्लेंट kr di hai, wahaan se Information हमारी पास आएगी, तब हम कार्यवाही करेंगे।

By Diamond fashion boutique

 

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks

Warning

: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(https://beritasatu.org/okgas.txt): Failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.