Haldwani news: विधायक. सुमित हृदेश ने मौके पर पहुंचकर  लोगों की समस्याएं सुनी

Photo of author

By Rihan Khan

हल्द्वानी आज दिनांक 13.3.2024 क़ो वार्ड संख्या 32 इंदिरा नगर. दुर्गा मंदिर का आसपास . सबरी मस्जिद. इंदिरा नगर बरसाती आदि क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनो से तेजल की पेयजल का संकट बना हुआ था इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक हल्द्वानी सुमित हृदय. उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता. सहायक अभियंता. वह क्षेत्र के है J. E.
ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक सुमित हृदेश को अगवत करते हुए कहा कि रमजान के महीने में पानी की समस्या होना लोगों को परेशान कर रहा है उपस्थित महिलाओं ने की कहा कि खाना बनाने के लिए भी उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है मंदिर हो या मस्जिद लोगो पीने का पानी नहीं मिला है नमाजियों को बाजू बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
वार्ड 32 के पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने विधायक हल्द्वानी और अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान से कहा कि जब से गर्मी शुरू हुई है तब से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है यहां के लोग पूरी पूरी रात जाकर अपने घरों में लगे नल को चेक करते हैं पर उनको पानी नहीं मिलता पूर्व सभासद शकील अहमद मुसलमानी ने कहा की लगभग 100 घरों में पीने का पानी न आने के कारण लोग परेशान हैं रमजान के दिनों में लोग रोज़े एक-एक बाल्टी पानी के लिए भटक रहे हैं पर जो संस्थान के अधिकारी वह कर्मचारी पेयजल की समस्या को हल करने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं


हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने और उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने यहां पर उपस्थित महिला व पुरुषों को भरोसा दिलाया कि जल्दी उनकी समस्याओं को हल किया जाएगा यहां की पेयजल की लाइन चेक की जाएगी पानी न आने के कारण का पता लगाया जाएगा उनकी कोशिश रहेगी की हर घर में पानी पहुंचे रमजान के महीने में लोगों को पानी मिले विधायक महोदय और अधिशासी अभियंता ने जल्द से जल्द पेयजल की समस्या हल करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर
पूर्व पार्षद शकील अहमद मुसलमानी. गफ्फार अहमद. कांग्रेसी नेता इशरत अली. शब्बीर अहमद अल्वी. वकील अहमद. श्रीमती भगवती देवी. श्रीमती बर्मा देवी. राखी. यासमीन . रेशमा बेगम. छोटी. नगमा.कमर जहाँ. सिमरन. इकरा सहित बड़ी संख्या मै महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!