Haldwani News:अब्दुल मलिक ने खुद बताया निर्दोष,

Photo of author

By Rihan Khan

आरोपी अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद एक पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसे फंसाया जा रहा है.

अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद एक पत्र वायरल हो रहा है. पत्र के अनुसार सात फरवरी को अब्दुल मलिक अपने ड्राइवर जहीर अहमद के साथ तीन घंटे तक नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित एक फाइव स्टार होटल के रेस्टोरेंट में था. शाम पांच बजे पीलीभीत निवासी अपने अधिवक्ता सुधीर तिवारी को अब्दुल मलिक ने वहां बुलाया फिर दोनो सेक्टर 31 में उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता विशाल बख्शी के घर पहुंचे थे. 

वायरल पत्र में किया ये दावा 
वायरल पत्र के अनुसार शाम 7:30 बजे अब्दुल मलिक ने सुधीर तिवारी के साथ सेक्टर-18 के एक रेस्टारेंट में खाना खाया फिर अब्दुल मलिक रात में अपने ड्राइवर के साथ दिल्ली में ही एक होटल में रुका था. इस वायरल पत्र के अनुसार आठ फरवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे सुधीर तिवारी अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड देने के लिए सेक्टर 17 में नोएडा में भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद बलबीर पुंज के आवास पर गए थे इस दौरान अब्दुल मलिक भी उनके साथ था बलबीर पुंज ने उन्हें अयोध्या पर लिखी किताब भी दी थी.

इसके बाद दोनों नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व सांसद तारिक अनवर के आवास पर गए और शाम करीब तीन बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह के घर भी कार्ड देने गए थे. पत्र के अनुसार मलिक ने नोएडा के फाइव स्टार होटल में रात का खाना खाया और सुधीर तिवारी को लेकर ग्रेटर नोएडा गया. वहां आधा घंटा रुकने के बाद वह फरीदाबाद में अपनी बेटी के आवास पर चला गया था

DGP अभिनव कुमार ने पत्र मिलने से किया इनकार


पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने साफ इंकार किया है उनका कहना है उनको कोई ऐसा पत्र नहीं मिला है फिलहाल सोशल मीडिया के वायरल हो रहा ये पत्र सुर्खियां बटोर रहा है इस खत में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस जांच के बाद ही बता सकती है लेकिन इस पत्रके बाहर आने के बाद मलिक की राजनेतिक पहचान जरूर सामने आती दिख रही है.

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!