शादी के लिए मिला जेल से 6 घंटे का समय

Photo of author

By Rihan Khan

Kala Jathedi Anuradha Choudhary: कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी मंगलवार को सात फेरों के बंधन में बंध रहे हैं. दिल्ली के द्वारका के बैंक्वेट हॉल में दोनों की शादी हो रही है.

  • गैंगस्टर की शादी में शामिल होने वाले अतिथियों को प्रवेश से पहले बार-कोड बैंड दिए गए हैं. वहीं शादी में आने वाले वाहनों के लिए भी प्रवेश पास जारी किए गए हैं.
  • बैंक्वेट हाल में शादी समारोह के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. करीब 250 पुलिसकर्मियों को हाई टेक हथियारों के साथ तैनात किया गया है.

.

द्वारका सेक्टर तीन में स्थित संतोष गार्डन बैंक्वेट को काला जठेड़ी के वकील ने 51 हजार रुपये में बुक किया है, जो तिहाड़ जेल से 7 किलोमीटर दूर है

मैडम मिंज खुद स्कॉर्पियो चलाकर दिल्ली पहुंची. उसके साथ परिवार के लोग भी मौजूद हैं. 

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!