हल्द्वानी: 2 छोटे-छोटे बच्चो को छोड़ कर माँ हुयी घर से गायब

Photo of author

By Rihan Khan

अल्मोड़ा से पति ने अपनी सब जमीन पानी को हल्द्वानी में घर लिया.

घर से निकलते हुए महिला cctv में दिखाई दे रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के दो बच्चो में एक 6 महीने की बेटी भी है!

  • सीसीटीवी फुटेज में महिला बैग टांगकर कहीं जाती दिखाई दे रही है।
  • दो बच्चों की मां अपने पति व दो नन्हे—मुन्ने बच्चों को छोड़ लापता हो गई है। ​पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। प्रसंग के चलते घर से फरार होने की आशंका जाहिर की जा रही है।—

पति सुंदर सिंह के अनुसार उसे शक है कि किसी पिथौरागढ़ निवासी युवक के साथ वह दिल्ली फरार हुई है। सुंदर सिंह ने पुलिस से पत्नी को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है। उसके अनुसार वह लगभग 3 तोला सोना और 50 हजार से अधिक रूपया लेकर गई है। घटना के पीछे सोशल मीडिया में दोस्ती की कहानी नजर आ रही है। स्थानीय बाजार में खंगाली गई सीसीटीवी कैमरा फुटेज में भी महिला घर से गायब होती दिखाई दे रही है। फुटेज में वह अकेले दिखाई दे रही है।

सुंदर सिंह के अनुसार उसकी पत्नी दो माह पूर्व तक गांव में रहती थी। माता पिता न होने से वह गांव में सब कुछ बेचकर हल्द्वानी बच्चों के साथ आदर्श नगर में रहने लगा गत 6 मार्च को दिन में अचानक उसकी पत्नी दो बच्चों एक 4 साल की और दूसरी 6 महीने की बेटी को छोड़कर फरार हो गई।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!