HALDWANI: RAZA MASJID

Photo of author

By Rihan Khan

हल्द्वानी रज़ा मस्जिद में आज एक शानदार और अनमोल लम्हा देखा गया, जब सिर्फ 6 दिन में कुरान की पूरी तिलावत में छोटे बच्चे भी नज़र आये

जशन-ए-कुरान” में, बच्चों ने अपने दिल से कुरान की हर आयत को समझा और पढ़ा। बच्चों ने अपनी तवज्जो को कुरान की तरफ केंद्रित रखा और उनका हौसला देखते हुए, मस्जिद के नमाज़ियों ने उन्हें तारीफ की और उनके साथ दुआ की। मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद शहीद रज़ा ने इस मुबारक मौके पर कहा, “बच्चों की ये कुर्बानी और मेहनत हम सबको गर्व और प्रेरणा देती है।”

रज़ा मस्जिद में बच्चों को नमाज़ की तरफ तवज्जो के लिए भी तारीफ और दुआएं मिलती रहीं। रज़ा मस्जिद में क़ुरान की तिलावत के बाद देश में अमन और शांति के लिए भी सामूहिक दुआ की गयी बच्चों की हिम्मत और लगन देखते हुए, रज़ा वेलफेयर सोसाइटी ने उन्हें तोहफा और शावेज़ सिद्दीकी की (अपोलो टायर कंपनी मालिक उत्तर उजाला प्रेस के पास ) मिठाई का वितरण भी किया गया।

राजा वलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष शब्बू खान कहते है।मस्जिद के माहौल में छाए इस प्यार के माहौल ने हर एक नमाज़ी का दिल ख़ुशी से भर दिया। इस अद्भुत कार्य में, बच्चों ने साथ मिलकर एक मिसाल कायम की है और उम्मीद है कि आने वाले समय में भी ऐसे ही उदाहरण हमें मिलते रहेंगे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!