हल्द्वानी में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का आगाज,

Photo of author

By Rihan Khan

छोलिया कलाकारों ने बांधा समा

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने किया शुभारंभ

हल्द्वानी: शहर में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का भव्य आगाज हुआ। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान छोलिया नृत्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

मेले में उमड़ी भारी भीड़

हल्द्वानी के mbpg मैदान में आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। विभिन्न जिलों से आए हस्तशिल्पी और महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं।

मेयर गजराज सिंह बिष्ट और निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला रहे मौजूद

उद्घाटन कार्यक्रम में हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट और निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला भी शामिल हुए। दोनों नेताओं ने मेले में लगाई गई प्रदर्शनियों का जायजा लिया और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों की सराहना की।

लोक संस्कृति और आजीविका को बढ़ावा

मेले में उत्तराखंड की पारंपरिक कला, संगीत और व्यंजनों की झलक देखने को मिल रही है। छोलिया नृत्य दल ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

10 दिनों तक चलेगा मेला

यह सरस आजीविका मेला 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर से आए विभिन्न राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

प्रशासन ने की खास तैयारियां

मेले में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम लगातार निगरानी रख रही है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!