रेखा आर्या ने 4.96 करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी से भेजी

Photo of author

By Rihan Khan

देहरादून— महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत जनवरी, फरवरी और मार्च माह के लाभार्थियों को धनराशि ट्रांसफर की। इस योजना में जनवरी के 5542, फरवरी के 5517 और मार्च के 5487 लाभार्थियों को कुल 4,96,38,000 रुपये भेजे गए।

डीबीटी के माध्यम से तीन महीने की राशि एक साथ जारी

मंत्री रेखा आर्या ने अपने कैंप कार्यालय से यह धनराशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लाभार्थियों को भेजी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 31 मार्च तक की पूरी धनराशि एक साथ ट्रांसफर की गई है, जिससे योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता मिल सके।

कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए वरदान बनी योजना

रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उन बच्चों और किशोरों के लिए चलाई जा रही है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता या संरक्षक को खो दिया। इस योजना के तहत ऐसे बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक ₹3000 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है।

हर महीने घट रही लाभार्थियों की संख्या

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि योजना शुरू होने के समय लाभार्थियों की संख्या अधिक थी, लेकिन हर महीने कुछ लाभार्थी 21 वर्ष की आयु पूरी करने, शादी करने या अन्य कारणों से योजना से बाहर हो जाते हैं। इसके बावजूद सरकार इस योजना के तहत जरूरतमंद बच्चों की हर संभव मदद कर रही है।

शिक्षा और पोषण की भी उठाई जा रही जिम्मेदारी

इस योजना के अंतर्गत न केवल ₹3000 महीना आर्थिक मदद दी जाती है, बल्कि बच्चों के भोजन, शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं की जिम्मेदारी भी सरकार उठा रही है। इससे इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल रही है।

कार्यक्रम में अधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) राजीव नयन और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!