
एडवोकेट शाहिद नदीम अंसारी,व एडवोकेट मुजाहिद अहमद,लीगल एडवाइजर जमीयत उलेमा-ए -हिन्द आज़ हल्द्वानी पहुँचे
जमींयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साहब के हुक्म पर सुप्रीम कोर्ट से वकीलो का पैनल जिसमे एडवोकेट शाहिद नदीम अंसारी,व एडवोकेट मुजाहिद अहमद,लीगल एडवाइजर जमीयत उलेमा-ए -हिन्द आज़ हल्द्वानी पहुँचे और जमींयत हल्द्वानी के ज़िम्मेदारान के साथ बनभूलपुरा मामले में जो वकीलों का पैनल काम कर रहा हैं
उनसे मुलाक़ात की, सुप्रीम कोर्ट से आये वकीलों ने दंगे से प्रभावित इलाके का दौरा भी किया और पीड़ित लोगो से मुलाक़ात की, जमीयत उलेमा हिंद,बनभूलपुरा मामले को लेकर बहुत फ़िक्र मंद हैँ और इस मामले पर हर मुमकिन कोशिश की जा रही हैं ।
आप सब से दुआओ की दरखवास्त हैँ।मौलाना मुक़ीम क़ासमीजिलाध्यक्ष जमीयत उलेमा हल्द्वानी
By Diamond fashion boutique