विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा थैलीसीमिया के पीड़ितों को समर्पित गणेश महोत्सव के दौरान एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मेयर जोगेंद्र रौतेला, डॉक्टर गौरव सिंघल, डॉक्टर अरुण कपूर, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और राजेंद्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल और राजकीय डॉ. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के चिकित्सकों और स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
रक्तदान में भाग लेने वाले
रक्तदान शिविर के प्रायोजक हैप्पी अटवाल, लाला नंदकिशोर जायसवाल, और अमित आसवानी ने बताया कि इस शिविर में कुल 117 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत और समापन
मीडिया प्रभारी हेमंत साहू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और वंदे मातरम के साथ हुई, जिसे राष्ट्रभक्ति से जोड़ा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। इस आयोजन का संचालन कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन आरोड़ा और रूपेन्द्र नागर द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सुजाता नेत्रयाल द्वारा भगवान शिव और पार्वती जी का विवाह मंचन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा, स्थानीय कलाकारों द्वारा भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
आयोजन में उपस्थित लोग
कार्यक्रम में कश्मीरी लाल, सुभाष मोंगा, अशोक सिंधी, अशोक मोंगा, बालकिशन शिव कपूर, दिनेश अग्रवाल, नन्हे कश्यप, संजीव आनंद, प्रदीप कक्कर, अशोक मुलानी, मुरली मुलानी, सुनील गुप्ता, अनिल अग्रवाल, दीपांशु शर्मा, कमल नयन जोशी, नवीन भट्ट, आनंद गुप्ता, खेमराज साहू, हर्षवर्धन पांडे, और जितेंद्र मेहता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
By Diamond fashion boutique