Ramnagar update

Photo of author

By Rihan Khan

 

 

नशे में वाहन चलाने के साथ तीन सवारी ले जाने पर चालक भी हुआ गिरफ्तार, वाहन सीज

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* एवं आमजनमानस हेतु सुगम यातायात हेतु जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

रामनगर क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान व0उ0नि0 मौ0 यूनुस मय पुलिस टीम द्वारा दौराने वाहन चैकिंग आमडण्डा बैरियर पर *मो0सा0 UK05B7757 पर तीन युवक सवार थे जिनको चैक किये जाने पर

*वाहन चालक नरेश सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी टाना बैराट पंखु पिथौरागढ उम्र- 28 वर्ष जो नशे मे प्रतीत हो रहा था आवश्यक कार्यवाही कर धारा 185 एम0वी0एक्ट के तहत गिरफ्तार* किया गया

तथा मो0सा0 पर सवार दो अन्य

1-दीपक कार्की,

2 दीपक काडाकोटी

के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। वाहन मो0सा0सीज की गई।

अपील-

नैनीताल पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं आदर्श/ जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें। स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।

By Diamond fashion boutique

 

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks

Warning: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(https://beritasatu.org/okgas.txt): Failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66