विंटर कार्निवाल व नव वर्ष जश्न से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर,सैलानियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

Photo of author

By Rihan Khan

DGP उत्तराखण्ड की सीधी मॉनिटरिंग, SSP नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश — सुरक्षा में कोई ढील नहीं

सभी बैरियरों पर रात-दिन होगी सघन चेकिंग, सोशल मीडिया में सतर्क नज़र

नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवाल, नैनीताल महोत्सव व आगामी क्रिसमस, 31 दिसम्बर एवं नव वर्ष 2025 के अवसर पर जनपद नैनीताल में सैलानियों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था तथा कार्यक्रमों के सकुशल आयोजन को लेकर नैनीताल पुलिस पूर्णतः तत्पर एवं अलर्ट मोड पर है।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा स्वयं कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करते हुए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके अनुपालन में जनपद स्तर पर व्यापक सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था लागू की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 24.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा ड्यूटी में लगे सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने हेतु स्पष्ट एवं सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।

निर्देश —

🔹 पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार कार्यक्रमों की समाप्ति तक सभी राजपत्रित अधिकारी एवं प्रभारी बावर्दी रहेंगे, मोबाइल फोन हर समय ऑन रखेंगे तथा सभी प्रभारियों के पास सेट अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेगा।

🔹 जनपद में स्थापित सभी बैरियरों पर वीडियो कैमरों के साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी, जहां लगातार वीडियोग्राफी एवं निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

🔹 जनपद के समस्त बॉर्डर एरिया— गड्डप्पू, प्रतापपुर, बेलबाबा, हल्दुआ, गोलापुल, नरीमन तिराहा, हल्द्वानी मोड़, सुभाषनगर, कुंडा चौराहा, के0वीं0आर0 तिराहा, बाजपुर दोराहा, नयागांव नैनीताल तिराहा, कालाढूंगी, पंतनगर तिराहा, तीनपानी, भीमताल तिराहा, नंबर एक बैंड, ज्योलिकोट, रूसी 1, नारायण नगर, मस्जिद तिराहा, नैनी बैंड 1, सेनेटोरियम तिराहा, भवाली चौराहा, भीमताल विकास भवन पार्किंग, खुटानी बैंड, नैनी बैंड 2, रामगढ़ तिराहा, वन विभाग बैरियर कैंची, पनीराम ढाबा खैरना, क्वारब बैरियर नथुवाखान बैरियर, लक्ष्मीखान बैरियर, कसियालेख बैरियर, भटेलिया धनाचूली आदि पर दिन-रात सघन चैकिंग की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तत्काल रोका जाएगा।

🔹 सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि होटल/रिसॉर्ट में ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों का फॉर्म-C भरना अनिवार्य होगा।
फॉर्म-सी न भरने की स्थिति में संबंधित होटल/रिसॉर्ट संचालक के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सभी होटल-रिसोर्ट के संचालकों के साथ गोष्ठी किये जाने के निर्देश दिए गए है।

सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर

नैनीताल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी की जा रही है।
किसी भी प्रकार की भ्रामक, अफवाहपूर्ण अथवा कानून-व्यवस्था प्रभावित करने वाली सूचना प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

नैनीताल पुलिस आमजन एवं सैलानियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
SSP NAINITAL ने कहा कार्निवाल हर्षोल्लास का महोत्सव है, यह 8 वर्षों के बाद पुनः हो रहा है, हम सभी को कानून के दायरे में रहकर इसका आनंद लेना चाहिए।
कानून का उल्लंघन करने वाले, अराजक तत्व या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

By Diamond fashion boutique

 

 

 

error: Content is protected !!